टाटानगर सहित कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

360°

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : दक्षिण-पूर्व रेलवे ने टाटानगर से चलने वाली और गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव की घोषणा की है। यात्री सुविधाओं एवं परिचालन कारणों से आगामी दिनों में कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, कुछ का रूट बदला जाएगा, जबकि कई ट्रेनों का प्रस्थान समय भी परिवर्तित किया गया है। रविवार को रेलवे को ओर दी गई जानकारी के अनुसार टाटानगर से हटिया जाने वाली 18601 टाटा–हटिया एक्सप्रेस 22 अगस्त 2025 को अपने निर्धारित मार्ग से डायवर्ट की जाएगी। यह ट्रेन अब चंद्रपुरा–गिरिडीह–गोविंदपुर रोड–मुरी होकर हटिया पहुंचेगी, जबकि सामान्य दिनों में यह चंद्रपुरा–परसनाथ–कसमारा–मुरी होकर चलती है। इसके अलावा बक्सर से टाटानगर आने वाली 18184 बक्सर–टाटा एक्सप्रेस 24 अगस्त 2025 को 90 मिनट विलंब से बक्सर से खुलेगी।

आद्रा और आसनसोल रूट पर मेमू पैसेंजर सेवाओं में भी बदलाव : इधर, आद्रा और आसनसोल रूट पर चलने वाली मेमू पैसेंजर सेवाओं में भी बदलाव किए गए हैं। आद्रा–वाआ–आद्रा (68077/68078) मेमू पैसेंजर 18 अगस्त से 24 अगस्त तक रद्द रहेगी। वहीं आसनसोल–आद्रा–आसनसोल (68046/68045) मेमू पैसेंजर 24 अगस्त को रद्द रहेगी। टाटा–आसनसोल–बराभूम (68055/68060) मेमू पैसेंजर 19 अगस्त को आद्रा से ही शॉर्ट टर्मिनेट एवं शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी। इस कारण उस दिन आद्रा–आसनसोल–आद्रा के बीच ट्रेन सेवा नहीं मिलेगी। उधर, लंबी दूरी की 13503/13504 बर्द्धमान–हटिया–बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 19, 21 और 22 अगस्त को गोमो से शॉर्ट टर्मिनेट एवं शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। इस अवधि में गोमो–हटिया–गोमो के बीच सेवा रद्द रहेगी। इसी तरह 18019/18020 जगन्नाथपुर–धनबाद–जगन्नाथपुर एक्सप्रेस 18 से 22 अगस्त तक तथा 24 अगस्त को बोकारो स्टील सिटी से ही चलेगी और बोकारो स्टील सिटी–धनबाद–बोकारो स्टील सिटी के बीच परिचालन रद्द रहेगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

Spread the love