Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर समिति के तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन शनिवार की रात भक्ति और उल्लास के बीच हुआ। अंतिम दिन बिरसा मुंडा टाउन हॉल में बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता और सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल आयोजित हुए। नन्हे बाल गोपाल और राधा रानी के मनमोहक रूप तथा प्रतिभागियों द्वारा सामाजिक विषयों पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। समापन समारोह में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को संस्कृति और परंपरा से जोड़ते हैं और समाज में प्रेम, एकता और सद्भाव को मजबूत करते हैं। विधायक पूर्णिमा साहू, समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह और अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में 30 फाइनलिस्ट और सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में 7 समूहों ने भाग लिया। निर्णायक मंडली में सोनाली चटर्जी, देबांजलि रॉय चौधरी, राजश्री मान, मौसमी चक्रवर्ती और कोमल प्रसाद शामिल थे। प्रतियोगिता में बाल प्रतिभागियों की सुंदर झांकी और समूहों का अद्भुत नृत्य प्रदर्शन दर्शकों की तालियों और “जय श्रीकृष्ण” नारों के बीच गूंजता रहा। प्रतियोगिता में बाल राधा-कृष्ण सजाओ श्रेणी में अभिनव पटेल प्रथम, गुरमीत सिंह द्वितीय और पिणांक खिमानी तृतीय स्थान पर रहे। उन्हें क्रमशः 5 हजार, 3 हजार और 2 हजार रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। 27 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार मिला। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में आरवीडी क्रू ने प्रथम, बीडीसी डांस ग्रुप ने द्वितीय और एवी डांस ग्रुप ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को क्रमशः 15 हजार, 11 हजार और 7 हजार रुपये नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। संभव ग्रुप और शांति क्रू को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में महासचिव अखिलेश चौधरी, कमलेश सिंह, सुशांत पांडा, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, प्रेम झा, कंचन दत्ता, बोलटू सरकार, बंटी अग्रवाल, प्रमोद मिश्रा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।