कृष्णा जन्माष्टमी की शोभायात्रा के रथ में उतरा करंट, छह की माैत

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

हैदराबाद : राजधानी के रामंतपुर के गोकुलनगर में श्रीकृष्णा जन्माष्टमी के दिन शोभायात्रा के दौरान एक रथ के करंट की चपेट में आने मरने वालों की संख्या छह हो गई है। इस बीच राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। राज्यमंत्री श्रीधर बाबू ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि सरकार मृतकों के परिवारों की हरसंभव सहायता करेगी। कहा कि सरकार घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगी।

दरअसल, श्री कृष्णा जन्माष्टमी के दिन रविवार की रात स्थानीय यादव संगम की ओर से एक शोभायात्रा निकाली गई थी। देर रात 12.30 बजे शोभायात्रा में शामिल रथ को खींचने वाले वाहन के खराब होने के बाद कुछ युवकों ने हाथ से रथ काे आगे खींचना शुरू किया। तभी रथ बिजली के तारों की चपेट में आ गया और वाहन में करंट प्रवाहित हाे गया, जिसकी चपेट में नाै युवक आ गए। इनमें से पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इलाज के दौरान अन्य एक घायल ने दम तोड़ दिया। इस प्रकार इस हादसे में अब तक छह लाेगाें की माैत हाे गई है। अन्य घायलाें काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी बीच राज्यमंत्री श्रीधर बाबू ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मंत्री बाबू ने आश्वासन दिया कि सरकार मृतकों के परिवारों की हरसंभव सहायता करेगी। मंत्री श्रीधर बाबू ने कहा कि सरकार घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगी।

Spread the love