सेना भर्ती रैली 22 अगस्त से रांची में

360°

Eksandeshlive Desk

रांची : जिले के युवाओं के लिए सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर है। 22 अगस्त से 04 सितंबर तक रांची में झारखंड राज्य के लिए वर्ष-2025-26 के लिए होने वाली सेना भर्ती रैली को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में 18 अगस्त को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रवीण पुष्कर, डायरेक्टर Recruiting रांची कर्नल विकास भोला, जिला नज़ारत उप समाहर्ता डॉ. सुधेश कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय एवं भर्ती से संबंधित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

तैयारियों को लेकर चर्चा : बैठक के दौरान कर्नल विकास भोला द्वारा कहा गया कि रांची जिले के युवाओं को सेना में ज्यादा से ज्यादा शामिल करना हमारा लक्ष्य है। रांची जिला के युवा ज्यादा से ज्यादा सेना में भर्ती हो कर अपना भविष्य बनाए। ये हमारी प्राथमिकता है। रैली के दौरान विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, रैली ग्राउंड में भर्ती स्थल की चौतरफा सुरक्षा, रैली स्थल ग्राउंड में सीजीआई शीट बैरिकेडेड क्षेत्र, रैली ग्राउंड, 1.6 कि.मी. रन एरिया और निर्धारित विश्राम क्षेत्र के आसपास सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, मेडिकल कवर, रैली स्थल पर एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम 22 अगस्त से 04 सितंबर 2025 तक रैली के सभी दिनों में सुबह 0400 बजे से उम्मीदवारों की किसी भी चोट/बीमारी के मामले में देखभाल करने एवं अन्य सभी व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा गया। इस पर उपायुक्त द्वारा कहा गया कि सारी व्यवस्था जो भी जिला प्रशासन की तरफ से संभव होगी वह सारी व्यवस्था उपलब्ध करा दी जाएगी। कर्नल विकास भोला द्वारा सभी सेना में शामिल होने वालें उम्मीदवारों को शोषण करने वाले दलालों से दूर रहने की सलाह दी गई। उन्होंने सभी उम्मीदवारों से विशेष रूप से कहा कि सेना भर्ती पूरे पारदर्शिता तरीके से होती है। इसमें जो कोई भी भर्ती प्रक्रिया की सभी अर्हता पूरी नहीं करता उनकी भर्ती किसी भी हालत में नहीं हो सकती इसलिए आप सभी उम्मीदवार दलालों से दूर रहें। दलालों के किसी भी झांसे में नहीं आने की आवश्यकता है।

Spread the love