जेजेएमपी के 2 नक्सली की हुई गिरफ्तारी

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

लातेहार: झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के नक्सलियों को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  गिरफ्तार नक्सलियों में अमीन अंसारी और कृष्णा साहू शामिल है दोनों जेजेएमपी सदर थाना क्षेत्र में स्थित नरेशगढ़ से दोनों को पकड़ा है नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि एसडीपीओ अरविंद कुमार ने की है एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली हुआ था कि सदर थाना क्षेत्र के नरेशगढ़ गांव में दो नक्सली छुपे हुये हैं
इस बारे में सूचना मिलने के बाद लातेहार एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अरविंद कुमार , थाना प्रभारी सुरेंद्र महतो के नेतृत्व में टीम गठित की गई और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी किया गया।

सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुये लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि इन दोनों नक्सलियों के द्वारा 2 वर्ष पूर्व में भी एक घटना को अंजाम दिया गया था। एक संवेदक से रंगदारी वसूलने के लिये नक्सली इकट्ठा हुये थे पुलिस ने छापेमारी किया था और कई नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया था  लेकिन दोनों ही नक्सली उस समय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये थे तब से ही पुलिस द्वारा इन्हें तलाश किया जा रहा था।

एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि नक्सली संगठन जेजेएमपी अब पूरी तरह कमजोर हो गया है संगठन में अब जो भी शेष नक्सली बचे हुये है उनके पास मात्र एक ही रास्ता बचा गया है कि वे पुलिस के समक्ष में आत्मसमर्पण कर दें लातेहार एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस की टीम नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगा , जब तक लातेहार जिला पूरी तरह से नक्सलऔर अपराध मुक्त न हो जाये।

Spread the love