पुलिस की तत्परता से खोया हुआ बच्चा सकुशल मिला,परिजन हुआ भावुक

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

लातेहार: एक बच्चा अपने घर से खेलने के लिये निकला हुआ था पर वह भटक गया और लातेहार मनिका के बॉर्डर में पहुंच गया था। पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस की नजर उस बच्चे पर पड़ा गया था पुलिस द्वारा  बच्चे को अपने साथ में थाना में लेकर पहुंची और इसकी जानकारी पत्रकारों के माध्यम से उसके परिजनों तक पहुंचाने में की अपील किया गया विभिन्न मिडिया ग्रुप में खबर चलने के बाद इस बात की जानकारी परिजनों मिल गया और परिजन लातेहार थाना में पहुंच गये और अपने बच्चे को देख कर भावुक हो गये।
बच्चा बोलने में असमर्थ था बच्चे के पिता का नाम प्यारी भुईयां एवं माता का नाम सुखिया देवी है। वहीं बच्चे का नाम नौरंगी भुईयां है इस संबंध में परिजनों ने बताया कि हमारा घर नामुदाग थाना मनिका में है बच्चा अपने घर से खेलने के लिये निकला हुआ था और वह कैसे मनिका और लातेहार के बॉर्डर पर पहुंच गया हमें इसके बारे में पता ही नहीं चल पाया।
पर कुछ लोगों ने बताया कि आपका बच्चा लातेहार थाना में है जिसके बाद हम लातेहार थाना में पहुंचे हुये है हम अपने बच्चे को पाकर काफी खुश है। लातेहार के पुलिस जवानों और अधिकारियों के इस मानवीय कार्य के लिये उन्होंने साधुवाद दिया है साथ ही उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों को भी इसके लिये आभार व्यक्त किया है।
बच्चे को परिजनों को सौंपने के दौरान लातेहार सदर प्रभारी थाना प्रभारी सुरेंद्र महतो, नागेश्वर महतो मौजूद थे।

Spread the love