Eksandeshlive Desk
रांची : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने सूर्या हांसदा उर्फ सूर्य नारायण हांसदा के कथित फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग की है। मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर विस्तृत जानकारी साझा की और कई साक्ष्य प्रस्तुत किए। मौके पर राज्यपाल ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच का सकारात्मक आश्वासन दिया।
वहीं मीडिया से बातचीत में देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि सूर्या हांसदा सामाजिक न्याय और आदिवासी अस्मिता के प्रखर योद्धा थे। वे हमेशा सरकार और कंपनियों के अन्याय के खिलाफ खड़े रहे और कई बार संवैधानिक चुनाव में भाग लेकर लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास जताया। महतो ने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन ने उन्हें जबरन निगल लिया। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को गिरफ्तारी के बाद 11 अगस्त को हुए एनकाउंटर ने न्याय व्यवस्था, आदिवासी अस्मिता और आमजन की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। देवेंद्रनाथ महतो ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा और सुरक्षा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा माॅनसून सत्र में डुमरी विधायक जयराम महतो के जरिए विधानसभा में उठाया जाएगा और जेएलकेएम सड़क पर आंदोलन भी जारी रखेगा। उल्लेखनीय है कि इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए सरकार से जांच रिपोर्ट तलब की है। राज्यपाल से मुलाकात करने वाले शिष्टमंडल में आलोक उरांव, पार्वती कुमारी, जितेंद्र महतो और राजू महतो शामिल थे।