डैम साइट जमीन को कब्जे में लेने का कर रहे थे प्रयास
Kamesh Thakur
रांची: राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में जमीन दलालों की जमकर पिटाई हुई। जमीन कब्जा करने के लिए पहुंचे लोगों को ग्रामीणों ने खदेड़ा। इस दौरान दो जमीन दलाल ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए और ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई की। मिली जानकारी के अनुसार कुछ जमीन दलाल डैम साइट के जेनरल जमीन को कब्जे में लेने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने दो जमीन दलालों को पकड़ लिया और पैर हांथ बांधकर जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने पिटाई के बाद रातू थाना को सूचना दी और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची रातू पुलिस ने दोनों दलालों की पहचान रातू रोड़ के ओझा मार्केट निवासी धर्मेंद्र सिंह और हिन्दपीढ़ी निवासी आजाद अंसारी के रूप में की। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।