रांची: रातू रोड स्थित श्रद्धानंद सेवाश्रम स्कूल से जुड़े कथित शिक्षक उत्पीड़न प्रकरण पर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने गंभीरता से पहल की है। श्री राय ने बुधवार को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनुज कुमार सिंह से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी हासिल की।प्रभारी प्राचार्य अनुज कुमार सिंह ने बातचीत में बताया कि अब तक विद्यालय के किसी भी छात्रा की ओर से इस संदर्भ में कोई लिखित शिकायत विद्यालय प्रशासन को प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस शिक्षक पर आरोप लगाए गए हैं, उस संबंध में पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। प्राचार्य के अनुसार, शिक्षक की पत्नी द्वारा दी गई शिकायत को ही आगे बढ़ाया गया है और इसे विद्यालय का अंदरूनी मामला नहीं माना जा सकता। इस पूरे संदर्भ में झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि चूँकि यह मामला बच्चों की सुरक्षा और बाल अधिकारों से जुड़ा हुआ है सच्चाई सामने आना आवश्यक है। उन्होंने इस प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। श्री राय ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषी पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। यदि यह मामला पारिवारिक विवाद का हिस्सा है, तो इसकी भी सच्चाई स्पष्ट की जानी चाहिए ताकि विद्यालय की छवि और बच्चों के भविष्य पर कोई आंच न आए। झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने आयोग से आग्रह किया है कि निष्पक्ष और त्वरित जांच सुनिश्चित कर इस संवेदनशील मामले में अभिभावकों व छात्राओं के बीच विश्वास बहाल किया जाए।
