बच्चों के समग्र विकास के लिए पढ़ाई के साथ पोषण भी जरूरी: बाल विकास परियोजना पदाधिकारी

360° Education Ek Sandesh Live Health

आंगनबाड़ी सेविकाओं को ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ का दिया गया प्रशिक्षण

AMIT RANJAN

सिमड़ेगा/कोलेबिरा: बाल विकास परियोजना कार्यालय कोलेबिरा में पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम का सोमवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शिविर का शुभारंभ हुआ। लगातार तीन दिन तक ट्रेनिंग के पश्चात बुधवार को इसका समापन हो गया इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण मैं 62 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रारंभिक बाल्यकाल की शिक्षा और पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा देशभर में शिशु पोषण और प्रारंभिक शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि खेल-खेल में पढ़ाई की तकनीक से बच्चों का मन शिक्षा में लगता है और वे सहज रूप से सीखते हैं। शून्य से तीन वर्ष और तीन से छह वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए उम्र के अनुसार गतिविधियां, पोषण और प्रारंभिक शिक्षा पर सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस दौरान आँगन बाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बीरेंद्र किंडो, महिला पर्यवेक्षिका परमुनी देवी एवम प्रेमशीला कुमारी एवम कोलेबिरा प्रखंड की आँगन बाड़ी सेविकाएं कंप्यूटर ऑपरेटर सुधीर प्रधान उपस्थित हुए। वही आज इस कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में कंसल्टेंट श्रवण कुमार शामिल हुए।

Spread the love