Eksandeshlive Desk
सिमडेगा: सिमडेगा के जलडेगा थाना क्षेत्र से लाखों रुपए की ठगी करने वाले पश्चिम बंगाल के एक झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। जलडेगा थाना क्षेत्र निवासी पुष्णा बागे नामक महिला ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर बताया कि पश्चिम बंगाल निवासी अजय राव नामक एक झोलाछाप डॉक्टर जलडेगा में अपना मेडिकल दुकान चलता था। वह जलडेगा थाना क्षेत्र के कई लोगों का करीब दो लाख सात हजार रुपया का ठगी कर भाग गया।
आवेदन के आधार पर पुलिस मामला दर्ज का अनुसन्धान शुरू की। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि प्राथमिकी में उल्लेखित लोगों के अलावे भी यह झोलाछाप डॉक्टर सिमडेगा एवं खूंटी में भी कई लोगों से करीब तीन लाख रुपया और भी ठगी किया गया है। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि प्राथमिकी अभियुक्त अजय राव जलडेगा थानान्तर्गत अपनी मेडिकल दुकान से अपना सारा सामान समेत कर लेकर भागने के फिराक में है। इसके बाद वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन करते हुए गुप्त सुचना के आधार पर इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त अजय को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार अभियुक्त अजय राय ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए इस कांड में ठगी करने की बात स्वीकार किया गया है।