Mustafa Ansari
रांची/मेसरा: इंद्र पूजा महोत्सव सह भव्य मेला की तैयारी को लेकर बुधवार को ओरमांझी थाना अंतर्गत स्थित गांगुटोली राम मंदिर प्रांगण में पूर्व उप प्रमुख सह पूजा समिति समिति के मुख्य संरक्षण जय गोविन्द उर्फ लालु साहू की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में पूजा महोत्सव सह मेला के मद्देनजर विधि व्यवस्था एवं इससे संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। संरक्षक जय गोविंद उर्फ लालू साहू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंद्र पूजा महोत्सव सह भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा। इसी के तैयारी को लेकर बैठक के माध्यम से सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि आगामी 5 सितंबर को पंडित अशोक नारायण तिवारी व विजय पंडित की देखरेख में पूजा होगी। बैठक में समिति के अध्यक्ष शिवनारायण साहू,सचिव नोना पाहन,कोषाध्यक्ष अर्जुन साहू,उपाध्यक्ष राजू मुंडा,ग्राम प्रधान दीनदयाल,सुनील नायक,प्रकाश नायक,दशरथ मुंडा,मुकेश मुंडा,कृष्णा पाहन,रामकुमार मुंडा,धनेश्वर साहू,रमेश मुंडा,विक्की मुंडा,बबलू मुंडा,विमल मुंडा,रामजीत साहू,नेपाल मुंडा,सुखी साहू,दासो मुंडा,सुखनाथ करमाली,मनोज मुंडा, हरिश्चंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।