लुम्बा उरांव हत्या मामले का 08 घंटे के अंदर किया उद्भेदन, दो आरोपी गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

प्रेम-प्रसंग में रोडा बने लुम्बा को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करायी थी हत्या

Kamesh Thakur

रांची: पिठौरिया थाना की पुलिस ने लुम्बा उरांव हत्या मामले का महज आठ घंटे के अन्दर खुलासा करते हुये दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कांके निवासी इरफान अंसारी और मृतक की पत्नी गीता देवी शामिल है। इनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मारूति वैन संख्या- जेएच 01डीए-4186, एक मोटरसाईकिल संख्या- जेएच 01सीआर-2403 खाली शराब की बोतल जिसमे नींद की गोली मिलाकर दिया गया बरामद किया।
डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिंहा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पे्रसवार्ता में बताया कि 20अगस्त को पिठौरिया थाना क्षेत्र के सिमलबेडा के पास झाड़ी से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान लुम्बा उरांव के रूप में की गई थी।
इस हत्याकांड की गंभीरता को देखतें हुये डीएसपी(मुख्यालय) प्रथम, रॉची के नेतृत्व में पिठौरिया थाना प्रभारी अभय कुमार एवं थाने की पुलिस बल को शामिल करते हुए छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी इरफान अंसारी और गीता देवी (मृतक की पत्नी) गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है कि विगत 08 वर्षों से दोनों के बीच अवैध प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसका विरोध लुम्बा उरांव (मृतक) के द्वारा किया जा रहा था और एक-दो बार इरफान अंसारी एवं लुम्बा उरॉव (मृतक) के साथ बकझक भी हुआ था। विगत डेढ़ वर्ष से मृतक की पत्नी मृतक के साथ गाँव पर न रहकर अपने प्रेमी इरफान अंसारी के साथ रह रही थी तथा अपने पति की हरेक गतिविधि की जानकारी प्राप्त करने के लिए गांव राड़हा स्थित पति के कमरे में सीसीटीवी कैमरा इरफान अंसारी के माध्यम से लगवायी थी। जिसका एक्सेस अपने एवं इरफान के मोबाईल पर रखी थी। अवैध प्रेम-प्रसंग के बाधक बन रहे लुम्बा उरॉव की हत्या करने के लिए दोनों के द्वारा अमुल कुल पेय पदार्थ में नशा की दवा तथा शराब में 10-15 नींद की गोली मिलाकर हत्या करने की योजना बनायी गयी।
योजना के अनुसार 19 अगस्त को गीता देवी के द्वारा अपने देवर के मोबाईल पर फोन कर लुम्बा उरॉव से बातचीत कर कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, गेट के पास बहना बनाकर अपना किराये का मकान दिखाने के लिए बुलाया गया। 20अगस्त को लुम्बा उरॉव (मृतक) कांके एग्रीकलचर गेट पर आया, जहाँ से इरफान अंसारी लेकर गया और काफी शराब पिलाया तथा अमूल कुल में नशीली दवा भी मिलाकर पिलाया, जिसके उपरांत लुम्बा उरॉव अचेत हो गया। इसके बाद अपराधकर्मी इरफान के द्वारा मारूति ओमनी कार में नशे की हालत में लुम्बा उरॉव (मृतक) को बैठाया तथा कार में ही गर्दन दबाकर उसकी हत्या कर दी गई तथा शव को मौवनाजारा-सिमलबेड़ा रास्ता में फेक दिया गया।

छापामारी दल के सदस्य में शामिल:
अमर कुमार पाण्डेय, डीएसपी(मुख्यालय) प्रथम, रॉची,अभय कुमार थाना प्रभारी पिठौरिया,पुअनि सत्यदेव प्रसाद,पुअनि संतोष यादव,सअनि दीनबंधु दुबे,सहित पिठौरिया थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

Spread the love