भारी वर्षा से संभावित समस्याओं को लेकर उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : जिले में भारी वर्षा से उत्पन्न संभावित समस्याओं के समाधान एवं आपदा प्रबंधन की तैयारी को लेकर उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों को सतर्क एवं तत्पर रहने का आदेश जारी किया है। उपायुक्त ने भारी वर्षा की स्थिति में जलजमाव, सड़क एवं पुल-पुलियों की क्षति, विद्युत आपूर्ति बाधित होने, जलजनित बीमारियों के फैलाव तथा अन्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करना होगा। उन्होंने विशेष रूप से सभी प्रखंडों में नियंत्रण कक्ष (Control Room) को सक्रिय रखने एवं प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करने तथा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर आवश्यक सावधानियां अपनाने हेतु प्रेरित करने का आदेश दिया है।

Spread the love