तिलैया डैम का जलस्तर बढ़ा, 9 बजे खोला जाएगा डैम का फाटक

Ek Sandesh Live

बरही एसडीओ ने नदी के तट पर बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का किया अपील

Eksandeshlive Desk

बरही:  झारखंड राज्य समेत बरही में पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण तिलैया डैम का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। जिसको लेकर बरही अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुड्डू ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि शुक्रवार रात 9 बजे डैम का फाटक खोला जाएगा। जिससे नदी किनारे अवस्थित आवास/ गांव में पानी भरने से इंकार नहीं किया जा सकता है तथा जान माल की क्षति होने की पूर्ण संभावना है। अतः उपरोक्त परिपेक्ष्य में निर्देशित किया जाता है कि डैम के आस – पास के क्षेत्रों में बसने वाले व्यक्तियों को सूचित करते हुए उन्हें सुरक्षित स्थल पर संभावित दुर्घटना से पूर्व सुरक्षित स्थल पर पहुंचाने का निर्देश दिया है। बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव में तिलैया बस्ती, चंदा बीघा,  बेला, नावाडीह, करगइयो, कोल्हुआ, सुगाशंख, बेहरो, उसहान, करीयावाँ, धराईडीह, तमाई, बीघा, मूर्तिया एवं कांटी को अलर्ट पर रखा गया है।

Spread the love