जरासंध जयंती मनाए जाने को लेकर चंद्रवंशी समाज की हुई बैठक

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड मुख्यालय स्थित विजय राम चंद्रवंशी के आवास पर रविवार को वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में चंद्रवंशी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई जिसका संचालन प्रखंड चंद्रवंशी युवा कमिटी के अध्यक्ष मिथलेश कुमार सोनू के द्वारा किया गया। बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध की जयंती धूम धाम से मनाए जाने सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। समाज के लोगों ने एक स्वर में प्रतापपुर पंचायत में दो चटाई (दो भाग) में बंटे चंद्रवंशी समाज के लोगों को एक चटाई में लाने को लेकर सर्वसम्मति बनाई गई। जिसे लेकर समाज के लोगों ने इसे बहुत अच्छी पहल बताया।वहीं आगामी नवंबर माह में जरासंध जयंती मनाए जाने को लेकर अभी से तैयारियों में जुट जाने का संकल्प लिया गया तथा समाज के सभी लोगों से तन मन धन से साथ देने का आग्रह किया गया। वक्ताओं के द्वारा कहा गया कि हमारे समाज के लोग जिस तरह प्रखंड में आयोजित होने वाले रामनवमी पूजा, दशहरा पूजा सहित किसी भी तरह के धार्मिक तथा सामाजिक आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं वैसे हीं हम सभी चंद्रवंशी समाज के लोग अपने पूर्वज अपने देवता की जयंती को यादगार और भव्य बनाने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे क्यों कि यह हमारा अपना पूजा है अपना समाज का पूजा है। इसके लिए यह जरूरी है कि हम सभी समाज के लोग महीने में एक बार आवश्यक रूप से एक दिन समाज का बैठक जरूर करें।इसको लेकर सर्वसम्मति से प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को सुबह 10 बजे बैठक का समय निर्धारित किया गया है। साथ हीं सभी लोगों से आग्रह किया गया है की बैठक में प्रत्येक घर से कम से कम एक व्यक्ति जरूर शामिल हों तथा अपने साथ समाज के दो चार लोगों को जरूर लेकर आएं। इस मौके पर प्रखंड चंद्रवंशी कमिटी के अध्यक्ष दामोदर चंद्रवंशी ने सभी लोगों से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए सिर्फ अध्यक्ष सचिव आदि पद का बन जाना काफी नहीं है बल्कि इसके लिए प्रत्येक सदस्य समाज के एक एक व्यक्ति का सहयोग और सहभागिता बेहद जरूरी है। जैसे बैटरी को डिस्चार्ज होने से बचाने के लिए उसे समय समय पर चार्ज करना जरूरी होता है वैसे ही किसी भी संगठन को क्रियाशील रखने हेतु उसे समय समय पर चार्ज होना यानी बैठक होना जरूरी है तभी हम किसी के दुख दर्द को एक दूसरे से साझा कर सकते हैं और सब मिलकर उसका समाधान कर सकते हैं। इससे पहले समाज के सभी लोगों ने नावाडीह के रहने वाले दिवंगत पूर्व शिक्षक द्वारिका प्रसाद चंद्रवंशी के हृदय गति रुक जाने से कुछ दिन पूर्व हुए मौत पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।बैठक में विश्वनाथ राम, प्रखंड अध्यक्ष दामोदर चंद्रवंशी, युवा प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश कुमार सोनू,निर्मल राम, पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार राबो ,ब्रजमोहन राम, गुड्डू राम, रघुबीर राम, राहुल कुमार छोटू, पवन कुमार, दीपक चंद्रवंशी, राजा, सुकेश चंद्रवंशी, मीडिया प्रभारी अनुज चंद्रवंशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Spread the love