Eksandeshlive Desk
गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय प्रवास के लिए गुजरात के अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां नरोडा से निकोल इलाके में रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान राज्य के लिए 5477 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी को सांस्कृतिक प्रस्तुति दिखाने के लिए नरोडा से निकोल तक रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर 12 मंच बनाए गए थे। इन मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। निकोल क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए पूरे निकोल क्षेत्र को लाइटिंग से सजाया गया था।
परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास : प्रधानमंत्री ने खोडलधाम मैदान में अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर के रेलवे, शहरी विकास, सड़क निर्माण और राजस्व समेत विभिन्न विभागों की 5477 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही साबरमती से कटोसन रोड ट्रेन और कार लोडेड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद खोडलधाम मैदान में करीब 1 लाख लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को मद्देनजर पूरे निकोल क्षेत्र में कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी। प्रधानमंत्री ने सोमवार को उत्तर गुजरात में करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर में ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग की 1122 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (यूजीवीसीएल) और गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीईटीसीओ-गेटको) के अंतर्गत अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर जिलों में पांच मुख्य विद्युत वितरण परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 96 करोड़ रुपये के खर्च से आकार लेने वाले राजस्व विभाग के दो अत्यधुनिक भवनों का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री दूसरे दिन मंगलवार अहमदाबाद जिले के हांसलपुर स्थित मारुति सुजुकी के प्लांट का दौरा करेंगे। यहां वे कंपनी की नई ईवी यूनिट की शुरुआत करेंगे। इसी दिन इस ब्रांड के इलेक्ट्रिक व्हीकल के पहले बैच का प्रोडक्शन भी शुभारंभ होगा। कंपनी की यह कार इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट की पहली कार होगी। इस कार्यक्रम के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।