घाटशिला में उपचुनाव की तैयारी: विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची का होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

Election

Eksandeshlive Desk

रांची : घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र में आगामी उपचुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने केवल उक्त विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करने हेतु निर्देश दिया है। यह पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 जुलाई, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जाएगा। इस तिथि तक 18 वर्ष पूर्ण कर चुके उक्त विधानसभा क्षेत्र के पात्र भारतीय नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कई महत्वपूर्ण कार्य निर्धारित किए गए हैं। सबसे पहले, मतदान केंद्रों का युक्तिकरण (Rationalization) 28 अगस्त, 2025 तक पूरा करना होगा। जिसके तहत 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों को युक्तिकरण किया जाना है। जिससे मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं को सहूलियत प्राप्त हो सके। आयोग द्वारा पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 2 सितंबर, 2025 (मंगलवार) को किया जाएगा वहीं 2 सितंबर से 17 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने अथवा विलोपित करने के लिए दावा एवं आपत्ति फॉर्म जमा किए जा सकेंगें। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर, 2025 (सोमवार) को निर्धारित किया गया है।

Spread the love