धनबाद में सीबीआई निदेशक का भव्य स्वागत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshkive Desk

धनबाद : सोमवार को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) के डायरेक्टर जनरल प्रवीण सूद का धनबाद आगमन हुआ। उनके पहुंचने पर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सीबीआई निदेशक का स्वागत किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने श्री सूद को जिले की कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और चल रहे प्रशासनिक कार्यों की जानकारी दी। सीबीआई प्रमुख का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। संभावना है कि वे कोयला माफिया से जुड़े मामलों, अवैध खनन, भ्रष्टाचार से जुड़े हाई-प्रोफाइल केसों तथा मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े पहलुओं की समीक्षा करेंगे। धनबाद को देश का कोल कैपिटल कहा जाता है और यहां लंबे समय से कोयला तस्करी एवं अवैध कारोबार से जुड़े मामले सीबीआई की जांच के दायरे में हैं।

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई निदेशक स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर लंबित मामलों की प्रगति पर चर्चा करेंगे। साथ ही यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी इस यात्रा से भ्रष्टाचार एवं संगठित अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में ठोस रणनीति बनेगी। धनबाद प्रशासन ने उन्हें सभी तरह के सहयोग का आश्वासन दिया है और कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए उठाए जा रहे कदमों की विस्तृत जानकारी भी साझा की।

Spread the love