पूरे जम्मू-कश्मीर के लिए अगले 24 घंटे अहम, लोगों को सतर्क रहने की सलाह

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

जम्मू/नई दिल्ली : लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के लिए मौसम संबंधी चेतावनी जारी की गई है, जिसमें अगले कुछ दिनों में भारी बारिश, बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की आशंका जताई गई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुख्तार अहमद ने कहा कि कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण झेलम नदी का जलस्तर बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि बारिश रुकने के बाद जलस्तर फिर से कम हो जाएगा। कश्मीर के विपरीत, जम्मू में इस समय नदियों और नालों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है।पिछले एक हफ़्ते से जम्मू में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को निचले इलाकों से दूर रहना चाहिए और सुरक्षित व सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि वहाँ कभी भी बाढ़ आ सकती है। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे पूरे जम्मू-कश्मीर के लिए बेहद अहम हैं।

बाहरी गतिविधियों को सीमित रखने की भी सलाह : इस बीच, कारगिल में जारी की गई सलाह में निवासियों, खासकर नदियों, नालों और नालों के पास रहने वालों को सतर्क रहने और बाढ़ संभावित इलाकों के पास जाने से बचने की सलाह दी गई है। लोगों को मौसम की स्थिति में सुधार होने तक बाहरी गतिविधियों को सीमित रखने की भी सलाह दी गई है। सलाह में कहा गया है कि सभी उप-विभागीय मजिस्ट्रेटों, तहसीलदारों और संबंधित विभागों को आपातकालीन स्थितियों पर कड़ी नज़र रखने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कर्मचारी और मशीनरी तैयार रहें। श्रीनगर के ज़िला मजिस्ट्रेट ने एक अलग सलाह जारी कर 26 अगस्त से 1 सितंबर के बीच श्रीनगर सहित कश्मीर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज़ बारिश, गरज के साथ बौछारें, बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन” की चेतावनी दी है। सलाह में फ़कीर गुजरी, खोनमौह और आस-पास के पहाड़ी इलाकों के निवासियों से हालात में सुधार होने तक ढलानों और जलाशयों के पास जाने से बचने का आग्रह किया गया है। पर्यटकों, स्थानीय शिकारा संचालकों और रेत खनन करने वालों को भी स्थिति की पुष्टि किए बिना झेलम नदी और उसकी सहायक नदियों को पार करने से सावधान किया गया है।

जम्मू में भारी वर्षा के चलते 10 से अधिक ट्रेन सेवाएं रद्द : उत्तर रेलवे ने मंगलवार को बताया कि जम्मू क्षेत्र में हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण यात्री संरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10 से अधिक यात्री सेवाओं को निरस्त कर दिया गया है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्यक्ष ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी वजह से यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक तथा जम्मू मंडल रेल प्रबंधक अपनी तकनीकी टीम के साथ पठानकोट में मौजूद हैं और स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है और मौसम व ट्रैक की स्थिति के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। निरस्त की गयी कुछ सेवाओं में 22440 कटरा-नई दिल्ली वन्दे भारत, 22462 कटरा -नई दिल्ली श्री शक्ति एक्स, 22462 कटरा – दिल्ली सराय रोहिल्ला AC एक्स, 14610 कटरा -ऋषिकेश हेमकुण्ड एक्सप्रेस शामिल हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन सेवाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी अवश्य लें।

Spread the love