जन शिकायत निवारण में उपायुक्त ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

360° Ek Sandesh Live

लातेहार: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया।जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी- अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने सभी लोगों से एकझ्रएक कर उनकी समस्याओं को सुनी एवं अश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जायेगा। प्रखंड लातेहार अंतर्गत ग्राम झ्र सबानों , पोङ्मझ्रउदयपुरा, पंचायत जालिम के निवासी रामलीला उरांव ने उपायुक्त के समक्ष आवेदन देकर अबुआ आवास योजना के अंतर्गत आवास दिलाने की मांग की। उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया कि वे अत्यंत गरीब एवं असहाय है परिवार में कोई रोजगार नहीं है तथा जीविकोपार्जन हेतु कोई साधन उपलब्ध नहीं है। बरसात के दिनों में उनका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे उनके परिवार को रहने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को अग्रसारित कर नियमानुसार करवाई करने का निर्देश दिया।आज के जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से भूमि विवाद , जमीन अधिग्रहण , भूमि अभिलेख में त्रुटि/गलत नामांकन संबधित जुड़े आवेदन आये हुये थे। जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनने के पश्चात में उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुये समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें।उपायुक्त के निर्देशानुसार आमजनों की समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन के लिये जिला , अनुमंडल , प्रखंड स्तरीय के सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार एंव शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है।

Spread the love