लिलाजन नदी में अज्ञात शव मिला

360° Ek Sandesh Live



हंटरगंज (चतरा) : कटैैया पंचायत अंतर्गत ग्राम घंघरी लिलाजन नदी मे एक अज्ञात शव मिला है। शव कहीं दूर से बहकर नदी मे आया है,शरीर पर जगह-जगह घाव के निशान हैं और दुर्गन्ध कर रहा था जिससे अनुमान लगाया जा रहा है की किसी के द्वारा हत्या कर पानी में फेंक दिया गया हो अथवा कुछ दिन पूर्व पानी मे डुबकर उसकी जान गई हो। गुरुवार की सुबह शव को ग्रामीणों के द्वारा देखा गया।

Spread the love