सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

बरही/हजारीबाग : बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरहरा मोड के नजदीक हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का पहचान चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत अकुरवा बेला निवासी निर्भय राणा पिता स्व अजय राणा एवं घायल युवक की पहचान रोहित साव पिता कैलाश साव के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बाइक संख्या जे एच 02बीजी 2579 से बरही कोर्ट निजी कार्य से आया हुआ था। जहां से वापस लौटने के क्रम में पुरहरा मोड के नजदीक गैस टैंकर यूपी70ईटी 8316 ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे बाइक चालक निर्भय राणा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद गैस टैंकर चालक एवं उपचालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद आस – पास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। और इस बात की जानकारी बरही पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची बरही पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Spread the love