अवैध खनन-परिवहन पर सख्त निगरानी व कार्रवाई करें: उपायुक्त ऋतुराज

360° Ek Sandesh Live States

जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, उपायुक्त ने दिये दिशा-निर्देश

Eksandeshlive Desk

कोडरमा: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा पत्थर एवं बालू खनिज के अवैध/परिवहन/भंडारण की रोकथाम, वन क्षेत्र अंतर्गत पत्थर, माईका एवं ब्लू स्टोन खनिज के अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई और प्रदूषण नियमों के तहत जिला अंतर्गत संचालित खनन पट्टा/क्रशर की जांच से संबंधित समीक्षा किया गया। इसके साथ ही उपायुक्त ने खनन विभाग, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी के द्वारा अवैध खनन व परिवहन करने पर हुई कार्रवाई की भी जानकारी लिया और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले में पत्थर एवं बालू खनिज के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। साथ ही, बालू के अवैध भंडारण की भी जांच कर आवश्यकतानुसार कार्रवाई करने को कहा गया।

उपायुक्त ने वन क्षेत्र के अंतर्गत पत्थर, माईका एवं ब्लू स्टोन खनिज के अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त, जिले में संचालित खनन पट्टा धारकों एवं क्रशर इकाइयों की प्रदूषण नियंत्रण नियमों के तहत जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love