सेंट जेवियर्स कॉलेज में ब्लाइंडफोल्डेड रन फॉर विज़नसेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया

360° Education

sunil

Ranchi : 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अवसर पर आज सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची में एक अनोखा कार्यक्रम ब्लाइंडफोल्डेड रन फॉर विज़न 2025 आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब एवं कश्यप मेमोरियल आई बैंक द्वारा किया गया, जिसमें सहयोगी संस्थाओं के रूप में सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची, एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) इकाई तथा वूमेन डॉक्टर्सह्ण विंग, आईएमए झारखंड शामिल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे श्री राधाकृष्ण किशोर, माननीय मंत्री, वित्त विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग, योजना एवं विकास विभाग तथा संसदीय कार्य विभाग, झारखंड सरकार। उन्होंने युवाओं को नेत्रदान की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि ह्लनेत्रदान जीवन के बाद भी किसी अन्य को नई रोशनी देने का सबसे बड़ा उपहार है।इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे । अध्यक्ष, अनुज सिन्हा, डॉ. बी. पी. कश्यप, निदेशक, कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल, रांची,• डॉ. भारती कश्यप, मेडिकल डायरेक्टर, कश्यप मेमोरियल आई बैंक, डॉ. बिभूति कश्यप, डिप्टी डायरेक्टर, कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल, डॉ. प्रदीप सिंह, सचिव, आईएमए झारखंड, अध्यक्ष, डॉ. शेखर चौधरी, आईएमए रांची, डॉ. बिमलेश सिंह, अध्यक्ष, झारखंड स्टेट सर्विस एसोसिएशन,परेश गट्टानी, अध्यक्ष, ऋखउउक रांची,
फादर नाबोर लकड़ा, पूर्व प्राचार्य, सेंट जेवियर्स कॉलेज, डॉ. अनिर्बान गुप्ता, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी, पद्मश्री मुकुंद नायक, प्रसिद्ध लोक कलाकार, कार्यक्रम के दौरान नेत्रदाता परिवारों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने परिजनों के निधन के उपरांत नेत्रदान कर समाज को अमूल्य योगदान दिया। यह क्षण पूरे आयोजन का सबसे भावुक और प्रेरणादायक हिस्सा रहा। दौड़ का मुख्य उद्देश्य नेत्रदान के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना और युवाओं को अपनी आँखें दान करने के लिए प्रेरित करना था। इसमें कॉलेज छात्रों और ठरर स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कई प्रतिभागियों ने आँखों पर पट्टी बांधकर दौड़ लगाई, ताकि बिना दृष्टि वाले जीवन की कठिनाइयों का अनुभव कर सकें।कश्यप मेमोरियल आई बैंक ने बताया कि संस्था ने झारखंड में छः दशकों से अंधत्व से लड़ने का अभियान चलाया है। अब तक कुल 1015 कॉर्निया प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं, जिनमें से 490 प्रत्यारोपण वर्ष 2020 के बाद से हुए हैं।

Spread the love