रामगढ़। जिले में खाद्यान्नों की आपूर्ति में बरती जा रही लापरवाही को दुरुस्त करने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो ने मंगलवार को सभी गोदाम मालिकों के साथ बैठक की। बैठक के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रखंडों में आपूर्ति विभाग के गोदामों का निरीक्षण करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। दुर्गा पूजा से पहले रामगढ़, दुलमी, गोला, चितरपुर, मांडू और पतरातू प्रखंड में बनाए गए गोदाम का निरीक्षण कर लिया जाएगा। गोदाम में रखे गए स्टॉक का पूरा ब्यौरा खंगाला जाएगा। कितना खाद्यान्न गोदाम में आया था और कितना खाद्यान्न डीलरों के द्वारा निकाला गया है, इसकी जांच की जाएगी। गोदाम में कितना खाद्यान्न अभी मौजूद है, इसकी जानकारी भी आवश्यक है। हर गोदाम में एक-एक बोरी को गिन कर पूरा स्टॉक मेंटेन किया जाएगा।