sunil
रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को देर रात 7 सितम्बर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की गंभीर धमकी दी गई। यह धमकी रात लगभग 11:45 बजे से 12:00 बजे के बीच मंत्री के निजी मोबाइल नंबर पर कॉल कर के दी गई। कॉल करने वाले ने कठोर और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा तुम इंतजार करो, तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे। हम लोग झारखंड के लिए निकल चुके हैं। यह घटना न केवल मंत्री जी के जीवन की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है, बल्कि यह एक जनप्रतिनिधि को भयभीत कर उनके संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालने का प्रयास भी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री के निजी सचिव अजहरुद्दीन द्वारा बोकारो स्टील सिटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में उक्त मोबाइल नंबर (7005758247) से आए कॉल की पूरी जानकारी दी गई है और तत्काल एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत में पुलिस प्रशासन से निम्नलिखित मांगें की गई हैं जिसमें कहा गया कि मोबाइल नंबर से धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाए। दोषी की शीघ्र पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। अजहरुद्दीन निजी सचिव, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा मंत्री जनता की सेवा और झारखंड के विकास कार्यों में पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं। इस प्रकार की धमकियां कायराना हरकत है और इससे न तो मंत्री जी और न ही हमारी टीम विचलित होगी। हमने पूरी घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है और हमें पूरा भरोसा है कि दोषियों पर शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई होगी। मंत्री ने भी कहा कि वे जनता की सेवा और झारखंड के विकास कार्यों से पीछे नहीं हटेंगे और किसी भी प्रकार की धमकियों से भयभीत नहीं होंगे।
