अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े की फायरिंग, इलाके में मची दहशत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

धनबाद : राजगंज थाना क्षेत्र के चाली बंगला के पास शाम उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात बदमाशों ने भारत पेट्रोलियम बीबीडी फ्यूल पंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे और ऑफिस के पास दो राउंड गोली चलाई। इसके बाद तीसरी गोली हवा में दागी और सभी आरोपी बरवाअड्डा की ओर भाग निकले। गनीमत रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

पंप मैनेजर ने बताया कि गोली सीधे मुख्य दरवाजे पर दागी गई, लेकिन समय रहते कर्मचारी पीछे हट गए जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है।जांच में जुटी पुलिस, इलाके में नाकेबंदी फायरिंग की खबर मिलते ही राजगंज पुलिस, बाघमारा डीएसपी और ग्रामीण एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।लोगों में खौफ का माहौल

दिनदहाड़े हुई इस वारदात से स्थानीय लोगों और पेट्रोल पंप कर्मियों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Spread the love