एक निराश्रय वयोवृद्ध का कराया इलाज

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

रांची: सोशल मीडिया के माध्यम से युवा सदस्य वरुण जालान को ज्ञात हुआ कि एक निराश्रय वयोवृद्ध व्यक्ति जिसके पाँव में बडा ज़ख्म है और कीड़े लगे हुए है वह रातू रोड स्थित राम बिलास पेट्रोल पंप के पीछे असहाय अवस्था में पड़े हैं, समाजसेवी राजेन्द्र चौधरी ने इसकी सुचना सुखदेव नगर थाना को दी, थाना प्रभारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल वैधानिक प्रक्रिया को पूरी करके, इनका इलाज कराने की सहमति दी तत्पश्चात सेवा सदन के मानद सचिव आशीष मोदी सेवा सदन द्वारा एम्बुलेंस भेज कर, रोगी को सदन में भर्ती कराया, जहाँ प्रसिद्ध डाक्टर राजेश मारू द्वारा समुचित इलाज किया गया, सेवा सदन के अध्यक्ष अरुण छावछरिया ने इस असहाय रोगी के इलाज का पूरा खर्च सदन द्वारा देने की स्वीकृति दी है, इलाज के पश्चात रोगी बेहतर स्थिति में है और अपना नाम रविंद्र भगत बता रहे है, पुंदाग स्थित सत्य प्रेम सभागार अपना घर आश्रम के पंकज पोद्दार एवं राजू अग्रवाल से भी संपर्क किया गया है ताकि रोगी के ठीक होने पर आवश्यकता अनुसार सुरक्षित जगह पर भेज दिया जाए, इस समाचार के माध्यम से यह भी अपेक्षित है की रोगी के परिजन तत्काल संज्ञान में ले, ज्ञातव्य हो की सेवा भावी विवेक भारद्वाज एवं मयंक बुधिया द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से ये खबर मिली थी !!

Spread the love