Eksandeshlive Desk
बरही/हजारीबाग : बरही थाना क्षेत्र के डपोक गांव की एक महिला ने जहर खा लिया जिससे महिला की मौत हो गई। मृतिका की पिता बुढीडीह निवासी शिवसहाय यादव ने ससुराल वालों पर ज़हर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस सम्बंध में मृतिका के पिता शिवसहाय यादव ने बताया कि 13 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री का विवाह डपोक गांव निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र विकास यादव के साथ हिंदू रिति रिवाज के साथ अथासंभव दान-दहेज देकर शादी करवाई। शादी के कुछ साल तक सामान्य रहा। मेरी पुत्री के दो पुत्र भी हैं। उन्होंने बताया कि विगत तीन वर्षों से विकास यादव के किसी ग़ैर लड़की के साथ बातचीत होते रहता था जिसका विरोध हमारी पुत्री करती थी। विरोध करने पर दमाद विकास यादव, सास मो० विमला,देवर संदीप यादव,एवं चचेरा देवर संतोष यादव पिता धनेश्वर यादव के द्वारा मारपीट किया जाता था, इस बात को लेकर अनेको बार महिला थाना बरही में आवेदन देकर अपना जीवन की रक्षा का गुहार लगाई थी जहां दमाद एवं उसके चचेरा भाई संतोष यादव के द्वारा महिला थाना में प्रताड़ित नहीं करने को लेकर बाण्ड भराया गया
मृतक के पिता ने बताया कि 10 सितम्बर को शाम 5 बजे मेरी बेटी अपनी मां को फोन के माध्यम से मारपीट की घटना बताई कि पति विकास यादव,सास विमला देवी,देवर संतोष यादव एवं संदीप यादव मेरे साथ मारपिट कर जान मारने की धमकी दे रहे हैं। तथा एक कमरे में बंद कर दिया है।
उन्होंने बताया कि जब हमारी छोटी बेटी विकास यादव से फोन के माध्यम से बहन की हालचाल पूछा तो बताया कि बहन कोडरमा अस्पताल में भर्ती है उसका तबीयत ठीक नहीं है। मुझे घटना की जानकारी मिलते ही हम सपरिवार तिलैया अस्पताल गए। वहां जाने के बाद देखा कि मेरी बेटी का हालत नाज़ुक है जिसके बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाने की तैयारी कर रहे थे स्थिति और बिगड़ गई आनन-फानन में तुरंत तिलैया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने दामाद विकास यादव,सास विमला देवी देवर संतोष यादव एवं संदीप यादव पर जहर खिला कर हत्या करने का आरोप लगाया है। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
