उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर दिखे धनखड़, राधाकृष्णन को दी बधाई

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से किसी कार्यक्रम में नज़र आए। धनखड़ ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की और उन्हें देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद का दायित्व संभालने पर हार्दिक बधाई दी। इस दौरान उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी साथ थीं। धनखड़ ने राधाकृष्णन को नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका अनुभव और नेतृत्व क्षमता राष्ट्रहित में नए अध्याय लिखेगी।

कार्यक्रम में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से वे सार्वजनिक जीवन से लगभग दूर रहे।राजनीतिक हलकों में उनकी इस उपस्थिति को विशेष महत्व दिया जा रहा है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सहित पूरा मंत्रिमंडल मौजूद था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और एनडीए घटक दल के नेता भी मौजूद थे।

Spread the love