कुलदीप राम
टंडवा: पुलिस अधीक्षक चतरा को मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बानपुर खुंटी टोला में एक अधेड़ पुरुष को ओझागुनी के आरोप लगाकर हत्या कर दिया गया है।उक्त सूचना के सत्यापन करने के पश्चात वादिनी बरियो देवी उम्र करीब 47 वर्ष, पति स्व० धर्मदेव उराँव, ग्राम बानपुर खुंटी टोला, थाना टण्डवा, जिला चतरा का फर्दबयान के आधार पर टंडवा थाना में अजय उराँव पिता कैलिया उरांव,छोटु उराँव, विनय उराँव, दोनो पिता बुधन उराँव, मुकेश उराँव,कमलेश उराँव दोनो पिता मनसे उरांव एवं कुवर उराँव, पिता रुसा उराँव एवं अज्ञात 40-50 महिला पुरुष को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया।आगे बताया गया कि उक्त आरोपी टोला बानपुर, थाना टण्डवा, जिला चतरा का रहने वाला है।आरोपी द्वारा मृतक धर्मदेव उराँव को डायन भूत का आरोप में घर में घुस कर पिलास से पकड कर चाकू से जीभ काटने एवं लाठी डण्डा से मारपीट कर हत्या कर शव को रातो रात जला देने के आरोप में प्रतिवेदित कराया गया।इस कांड का उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय चतरा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टण्डवा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटा के अन्दर 6 नामजद प्राथमिकी अभियुक्त को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है।अभियुक्त के पास से खुन लगा पिलास,खून लगा लकडी का डण्डा बरामद किया गया।इस छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा प्रभात रंजन बरवार,पु०नि० सह थाना प्रभारी टंडवा अनिल उराँव,पु०अ०नि० अमित कुमार,पु०अ०नि० दिलेश्वर कुमार ,पु०अ०नि० सुनिल कुमार सिंह,स०अ०नि० सौरभ कुमार समेत टंडवा थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल मौजूद थे।
