फर्जी ट्रेलर से 45 लाख की अंग्रेज़ी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : पलामू पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। छतरपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेज़ी शराब बरामद की है। इस मामले में हरियाणा के मेवात निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने शनिवार काे इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार गत 12 सितंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नावाबाजार की ओर से औरंगाबाद जाने वाली सड़क पर नागालैंड नंबर का एक ट्रेलर (एनएल 01एल6869) अवैध शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को रोक लिया।

वाहन का पंजीयन नंबर और चेसिस नंबर अलग-अलग पाए गए : पूछताछ में चालक ने ट्रेलर में पुट्टी लोड होने की बात कही, लेकिन शक होने पर वाहन को थाना लाकर जांच की गई। तलाशी के दौरान ट्रेलर से विभिन्न कंपनियों की अंग्रेज़ी शराब की हजारों बोतलें बरामद की गईं जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये है। वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी से सत्यापन कराने पर वाहन का पंजीयन नंबर और चेसिस नंबर अलग-अलग पाए गए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरियाणा के मेवात जिला निवासी रिजवान (25) के रूप में हुई है। बरामद शराब में बडवाइज़र मैग्नम स्ट्रांग बीयर 500 एमएल के 80 कार्टून (कुल 1920 पीस), रॉयल स्टैग 750 एमएल के 20 कार्टून (कुल 240 पीस), रॉयल चौलेंजर 750 एमएल के 25 कार्टून (कुल 300 पीस), रॉयल कैरेज 750 एमएल के 165 कार्टून (कुल 1980 पीस) और रॉयल कैरेज 375 एमएल के 160 कार्टून (कुल 3840 पीस) शामिल हैं। इसके साथ ही ट्रेलर वाहन और दो मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इस अवैध शराब कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love