अवैध देशी कट्टा एवं गोली के साथ एक गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

सराइकेला /खरसावाँ: सराइकेला खरसावां पुलिस प्लस 2 हाई स्कुल, खरसावाँ के पास बुलेट पर सवार दो लोग संदिग्ध हालत में किसी बडी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ होने कि गुप्त सूचना मिला जिसके उपरांत वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया तत्पश्चात् थाना प्रभारी खरसावाँ नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के क्रम में जैसे ही पुलिस की टीम प्लस 2 हाई स्कुल, खरसावाँ पहुँची तब बाईक पर सवार दो व्यक्ति पुलिस की गाडी देख भागने लगे जिसे पुलिस की टीम के द्वारा दौडाकर पकडा गया तदोपरांत पकडे गये व्यक्ति का जमा तलाशी लेने पर राजकिशोर प्रमाणिक नामक युवक के पास से एक देशी कट्टा, चार गोली, OPPO कंपनी का एक एण्ड्रोईड मोबाईल, एक गमछा एवं एक मोटरसाईकिल (ROYAL ENFIELD 350) को जप्त किया गया। तथा घटना में संलिप्त अभियुक्त राजकिशोर प्रमाणिक को गिरफ्तार एवं एक विद्धि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया।

Spread the love