प्रधानमंत्री को अगामी चुनाव को देख मणिपुर का ख्याल आया: सुप्रियो भट्टाचार्य

360° Ek Sandesh Live


sunil
रांची: चुनाव को देखते ही मोदी को मणिपुर की याद आ गयी है, इसके पूर्व तनिक भी ख्याल नही आया। पीएम नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियों भट्टाचार्य ने प्रेसवार्ता कर कहा कि 29 महीने यानी 870 दिनों तक मणिपुर, हिंसा की आग में जलता रहा, इस दौरान 960 मौतें हुई, हजारों की संख्या में लोगों के घर जले, कुकी और मतेई समुदाय के बीच हिंसक झड़पों में कई जिंदगियां तबाह हुई लेकिन इन 29 महीनों में, 44 देशों की 1 लाख 70 हजार किलोमीटर की यात्रा करने वाले पीएम मोदी को दिल्ली से इम्फाल तक 1700 किलोमीटर की दूरी तय करने में 870 दिन कैसे लग गए। श्री भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री करीब, दो साल बाद हिंसा ग्रस्त मणिपुर दौरे पर गए, जहां कुकी और मतेई समुदाय के बीच हिंसक झड़प चल रही है। झामुमो नेता ने कहा कि दिल्ली से मणिपुर की 1700 किलोमीटर की दूरी तय करने में उन्हें 870 दिन कैसे लग गए वो भी तब, जब 10,000 से ज्यादा दो समुदाय के लोग हिंसा में जल गए। जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता ने बताया कि अचानक हम लोगों को भी आर्श्चय हो रहा है कि आखिर प्रधानमंत्री को कैसे मणिपुर की याद आ गई , जब छानबीन किया गया तो पता चला कि बिहार के बाद मणिपुर में भी चुनाव है, इसलिए प्रधानमंत्री को मणिपुर की याद आ गई। चुनाव है वोट लेना है नार्थ ईस्ट स्टेट का इसीलिए प्रधानमंत्री वहां के लोगों के लिए घोषणा पर घोषणा किए जा रहे हैं।
झामुमो नेता ने कहा कि 870 दिनों तक मणिपुर जलता रहा और प्रधानमंत्री और उनके मंत्री विदेशों के दौरे में व्यस्त रहे। मणिपुर झांकने तक नहीं गए और अब जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तब झूठी सहुनुभूति और उसी के आधार पर वोट लेने के लिए पीएम अब मणिपुर गए है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि मणिपुर जातीय हिंसा के लिए बीजेपी की समाज को तोड़ने वाली राजनीति ही मुख्य वजह है। बीजेपी के कई विधायक और मंत्री मणिपुर को बांटने की बात करते हैं क्योंकि इनकी पूरी राजनीति ही समाज को तोड़ने और बांटने की रही है। हमारा प्रदेश झारखंड भी आदिवासी बहुल प्रदेश है लेकिन यहां के मुख्यमंत्री सभी समुदाय को एक साथ लेकर राज्य का विकास कर रहे है।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि यहां भी बीजेपी ने समाज को तोड़ने की कई कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके। साथ ही उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच को लेकर तंज भी कसा।

Spread the love