विपक्ष के आरोपों का जवाब दे आयोग: जयप्रकाश जनता दल
sunil verma
रांची : जयप्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय सचिव पंकज मिश्र ने केंद्रीय चुनाव आयोग पर अपनी विश्वसनीयता खुद घटाने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग की चुप्पी और विपक्ष का लगातार हमलावर रहना संवैधानिक संस्थानओं की कार्यशैली को संदेह के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। जयप्रकाश जनता दल आयोग से सब कुछ स्पष्ट करने का आग्रह करती है।श्री मिश्र ने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता और विपक्ष की भूमिका बराबर की है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दूसरी बार आयोग पर वोट चोरी करने का आरोप लगा चुके है। मगर आयोग सब बेबुनियाद बात कह कर मामले को टाल रहा। जबकि आयोग पर गंभीर आरोप लगाया जा रहा है। सवाल आयोग से पूछा जा रहा और जवाब भाजपा की टरफ से आता है। यह गलत है और इससे आयोग की कमजोरी ही झलकती है। कांग्रेस को इतना एग्रेसिव होने का मौका कौन द रहा है। कौन है जिसके इशारे पर वोट जोडा और घटाया जा रहा । जबकि प्रक्रिया चुनाव आयोग के दायरे में है।
जयप्रकाश जनता दल चुनाव आयोग से तत्काल उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित कर सभी मामलों की जांच कराने की क्षा रखती है।