पुलिस ने चलाया मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम: जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुरुवार को अफीम और मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे इस प्री-कल्टीवेशन ड्राइव के तहत ग्रामीणों को अवैध खेती से दूर रहने और वैकल्पिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

अभियान के दौरान बंदगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम टीमड़ा एवं बंदगाँव बाजार, छोटानागरा थाना क्षेत्र के ग्राम छोटानागरा, जोजोपी, सोनापी एवं तितलीघाट, आनंदपुर थाना क्षेत्र के भालुदुंगरी चौक एवं आनंदपुर बाजार, जेटेया थाना क्षेत्र के पोखरपी गांव तथा टेबो थाना क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थानीय थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को अफीम एवं अन्य नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। लोगों को बताया गया कि मादक पदार्थों की खेती, परिवहन और व्यापार गैरकानूनी है, और इसके लिए सख्त कानूनी प्रावधान हैं।

पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों से दूर रहें और नशा मुक्त समाज के निर्माण में प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील भी की गई।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के जागरूकता अभियान भविष्य में भी लगातार चलाए जाते रहेंगे, ताकि नशे के दुष्चक्र को जड़ से समाप्त किया जा सके।

Spread the love