Eksandeshlive Desk
रांची: सिल्ली टिकर पथ पर टूटकी नावाडीह पंचायत भवन के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई एवं एक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 5 बजे छोटा मुरी निवासी समीर महतो (22) अपने दोस्त टूटकी नावाडीह निवासी जनक महतो के पुत्र राजा महतो के साथ अपने केटीएम बाइक से सिल्ली से बंता की ओर जा रहे थे इसी क्रम में नावाडीह पंचायत भवन के समीप विपरीत दिशा से आ रहे इनोवा कार से सीधे टक्कर होने से दुर्घटना घटी। गंभीर रूप से घायल राजा महतो को बेहतर इलाज के रिम्स भेज दिया गया। समीर महतो मूल रूप से पश्चिम बंगाल झालदा थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव का रहने वाला था।
