Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : टाटानगर स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को शनिवार को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे की ओर से शनिवार को बताया गया कि रेलवे ने परिचालन और तकनीकी कारणों से टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है। इसका सीधा असर जमशेदपुर और आसपास के जिलों के हजारों यात्रियों पर पड़ेगा। टाटानगर से गुवा जाने वाली मेमू ट्रेनों 68019/68020 और 68003/68004 को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा बोंगाईग्राम–चंद्रपुरा (68079/68080) मेमू भी रद्द रहेगी। वहीं जामताड़ा–धनबाद (68019) और जामताड़ा–पुरुलिया (68023/68024) को टाटानगर में शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया जाएगा।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की : इसके अलावा बोकारो–रांची पैसेंजर (58033/58034), खड़गपुर–रांची इंटरसिटी (18085) और खड़गपुर–हटिया पैसेंजर (18035/18036) भी प्रभावित रहेंगी। रांची से चलने वाली दुमका एक्सप्रेस (13320) को बरहरवा से शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है, जिससे रांची–बरहरवा के बीच सेवा रद्द रहेगी। दूसरी ओर आसनसोल–हटिया इंटरसिटी (13513) हटिया में शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी और हटिया–आसनसोल इंटरसिटी (13514) रद्द रहेगी। बर्दवान–हटिया (13503/13504) की सेवा भी नहीं चलेगी। लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों पर भी असर पड़ा है। पटना–रांची जनशताब्दी (12365) कोडरमा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। रांची–पटना जनशताब्दी (12366) पूरी तरह रद्द कर दी गई है। इसी तरह पटना–रांची वंदे भारत (22349) गया में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और रांची–पटना वंदे भारत (22350) रद्द रहेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की अद्यतन स्थिति अवश्य जांच लें और वैकल्पिक व्यवस्था कर यात्रा की योजना बनाएं।
