उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

360° Ek Sandesh Live Health

Eksandeshlive Desk

साहिबगंज: जिले में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के सफल संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखण्ड लेखा प्रबंधक, प्रखण्ड डाटा प्रबंधक, बीटीटी, फील्ड मॉनिटर, आरआई टीम साहिबगंज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यशाला की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने की तथा प्रशिक्षण का संचालन डॉ. धरुण प्रसाद, सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर ने किया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले में आगामी उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की तैयारी, संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों और कार्मिकों को प्रशिक्षित एवं मार्गदर्शन प्रदान करना था।

Spread the love