Eksandeshlive Desk
साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने दो आरोपी व एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि कांड संख्या 180/25 के तहत रास्ता रोकने व मारपीट के आरोपी महादेवगंज, गोढ़ी टोला निवासी विवेक कुमार(21) व कबूतरखोपी निवासी कुमार सत्या(18) को गिरफ्तार किया गया है। वहीं जीआर केस नंबर 383/13 के वारंटी झरना कॉलोनी निवासी, इमली टोला निवासी पांडु हरि उर्फ संजय चौधरी को गिरफ्तार करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
