सरकार कन्फ्यूज्ड , बिहार चुनाव एजेंडा : पंकज मिश्र

360° Ek Sandesh Live

दिल्ली चुनाव के समय आयकर और बिहार के समय जीएसटी
रांची : जयप्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय सचिव पंकज मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह कन्फूयज्ड है । जीएसटी में बदलाव लाना बिहार चुनाव को एजेंडा के रूप में शामिल रखकर किया गया है। फाइनेंशियल रिफॉर्म सरकारें करती हैं और करनी भी होनी चाहिए । लांग टर्म सोच के तहत रिफॉर्म की जाती है।मगर सरकार हर कुछ महीनों में बदलाव करती रहती। दिल्ली विधानसभा के समय आयकर में बदलाव किया गया। उसी तरह बिहार चुनाव को सामने देखकर एक महीने के भीतर ही दूसरी बार जीएसटी में बदलाव किया जा रहा। सरकार को यह भी बताना चाहिए कि वर्षों तक जो जीएसटी जनता से वसूले गये वह किस सोच के तहत किया गया था। जयप्रकाश जनता दल वन नेशन , वन टैक्स, की सोच रखती है और हमेशा आवाज बुलंद करती रहती है। हम समरस समाज की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार लोकहित के लिए होनी चाहिए।
Spread the love