दुनिया भर की उत्कृष्ट प्रतिभाओं का चीन आने पर स्वागतः चीनी विदेश मंत्रालय

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

बीजिंग : अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के प्रवासी कुशल कामगाराें के लिए वीजा नियम कड़े करने के बीच चीन ने कहा है कि वह दुनियाभर के उद्याेगाें और क्षेत्राें की उत्कृष्ट प्रतिभाओं का चीन आने पर स्वागत करेगा। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने सोमवार को यह बात कही। इस बीच ट्रंप प्रशासन द्वारा एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ाकर एक लाख डालर किए जाने के बारे में काेई भी टिप्पणी करने से इनकार करते हुए उन्हाेंने कहा कि चीन अमेरिकी वीज़ा नीतियों पर टिप्पणी नहीं करता है।

मानव समाज की निरंतर प्रगति को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने की जरूरत : अमेरिका के इस नीतिगत बदलाव से देश के तकनीकी उद्योग के पेशेवरों पर पड़ने वाले प्रभाव और हाल के वर्षों में विदेशी तकनीकी प्रतिभाओं को आकर्षित करने की बाबत चीन की नीतियाें के बारे में पूछे जाने पर उन्हाेंने केवल इतना ही कहा कि उनका देश दुनियाभर की उत्कृष्ट प्रतिभागाें के चीन आगमन का स्वागत करेगा। वैश्वीकरण के युग में प्रतिभाओं के सीमा-पार प्रवाह के दुनिया भर में तकनीकी प्रगति और आर्थिक विकास को गति देने संबधी एक अन्य प्रश्न के संबंध में गुओ ने कहा, “चीन दुनिया भर के सभी उद्योगों और क्षेत्रों की उत्कृष्ट प्रतिभाओं का चीन आने, चीन में जड़ें जमाने और व्यक्तिगत करियर विकास करने का स्वागत करता है। इससे मानव समाज की निरंतर प्रगति को संयुक्त रूप से बढ़ावा दिया जा सकेगा।”

Spread the love