Eksandeshlive Desk
लातेहार : झारखण्ड राज्य के युवक,युवतियों की निजी क्षेत्र के कम्पनियों,प्रतिष्ठानों,संस्थानों में रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला नियोजन कार्यालय के द्वारा एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन जिला खेल स्टेडियम परिसर में आयोजित किया गया।
भर्ती कैम्प का विधिवत शुभारंभ जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार के द्वारा किया गया। इस भर्ती कैम्प में निजी नियोजक विभिन्न पद हेतु जैसे: –Chaitanya India Fin Credit Pvt. Latehar ,Duskey Stallion and Training Service (DSETS) Privet Limited, Haryana ,SIS, Dhanbad ,Daksya Academy Pvt. Ltd, Latehar तथा उनसे SEO, Trainee, Security Guard, SLV, CIT, Customer Care Executive, Warden के साथ उपस्थित हुये।
जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार के द्वारा जिला नियोजनालय द्वारा दी जाने वाली सुविधायें तथा भर्ती कैम्प पर विस्तृत प्रकाश डाला गया एवं आये हुये कम्पनी के प्रतिनिधियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की अपील किया गया साथ ही आये हुये तमाम युवक युवतियों को अपनी इच्छा एवं योग्यता के अनुसार रोजगार पाने की शुभकामनायें दी गई।
जिला नियोजन – सह- जिला कौशल पदाधिकारी के द्वारा भर्ती कैम्प में मुख्यमंत्री सारथी योजना अन्तर्गत सक्षम झारखण्ड कौशल विकास योजना एवं बिरसा योजना पर प्रकाश डाला गया । युवक,युवतियों को चल रहे विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण लेने हेतु अपील की गई। आगे उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि जिला नियोजनालय युवक,युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये सदैव तत्पर है एवं जिला नियोजनालय के द्वारा निरंतर भर्ती कैम्प एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा ताकि , लातेहार जिला के तमाम युवक,युवतियों को रोजगार का निरंतर अवसर प्रदान हो पाये।
वहीं जगहों से आये हुये कम्पनियों,प्रतिष्ठानों,संस्थानों के द्वारा 25 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया एवं 31 अभ्यर्थियों को Shortlisted अगले राउंड के लिये किया गया है। भर्ती कैम्प में लातेहार जिला के विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदाताओं ने भी भाग लिया है और कुल 18 युवक, युवतियों Skill Training हेतु Mobilize किये गये है भर्ती कैम्प में लगभग 200 युवक,युवतियों ने भाग लिया था।
इस मौके पर भर्ती कैम्प कार्यालय प्रवीन भाष्कर तिर्की UNDP, सुभाष कुमार, लक्ष्मी कान्त तिवारी मौजूद थे।