Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : जिले के कोवाली गंगाडीह पंचायत अंतर्गत केन्दमुड़ी गांव के रहने वाले राजबल्लभ गोप (60) की मौत नागा नदी में डूबने से हो गई। वे मंगलवार को राशन लेने के बाद मछली पकड़ने नदी किनारे पहुंचे थे, जहां बारिश से तेज बहाव में बहकर उनकी जान चली गई। गुरुवार को उनका शव घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर झाड़ियों में फंसा मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है।
मृतक के भाई प्राण बल्लभ गोप ने बताया कि मंगलवार को राजबल्लभ ट्रैक्टर चलाने का काम निपटाकर जन वितरण प्रणाली की दुकान से राशन लेने गए थे। राशन का बोरा लेकर वे नदी किनारे पहुंचे और मछली पकड़ने लगे। इस दौरान लगातार हो रही बारिश से नदी में जलस्तर बढ़ गया और तेज धारा की चपेट में आने से वे बह गए। परिजनों ने बुधवार को कोवाली थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने खोजबीन शुरू की और गुरुवार को शव नदी किनारे झाड़ियों में मिला। परिवार के सदस्यों ने शव की पहचान की।