Mustafa Ansari
रांची : मनरखन महतो फार्मेसी कॉलेज बीआईटी मोड़ केदल में गुरुवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। अध्यक्ष मनरखन महतो ने प्रशिक्षुओं को बताया कि 1912 में इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) की स्थापना पर हर साल 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। वहीं प्राचार्या रागनी कुमारी ने इस साल की थीम “Think Health, Think Pharmacist” विषय पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा यह दुनिया भर में मजबूत,समतामूलक और लचीली स्वास्थ्य प्रणालियों के निर्माण एवं फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालता है। इस 15वां राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के तहत प्रशिक्षुओं के बीच प्रश्नोत्तरी, चित्रकारी,कविता पाठन,पोस्टर मेकिंग एवं तात्कालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन करते हुए प्रश्नोत्तरी में राजेश कुमार एवं अंकिता कुमारी को,चित्रकारी में निशा कुमारी एवं कौशिक राही को,कविता पाठन में संजना कुमारी एवं अंकित कुमार को,पोस्टर मेकिंग में आशीष रंजन कुमार को और तात्कालिका प्रतियोगिता में मनोहर सिंह को कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो,ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,निदेशक मनोज कुमार महतो,प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रशासिका मीना कुमारी,पुनम कुमारी एवं प्राचार्या रागनी कुमारी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने शपथ ग्रहण एवं केदल गांव में रैली कर घर-घर जाकर आपातकालीन कीट का वितरण किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रशिक्षु,व्याख्यातागण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।