सीओ ने गुरुवार की सुबह लगभग 4 बजे तीन ट्रैक्टर को किया जब्त
अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रतापपुर प्रखंड में रात के अंधेरे में फल-फूल रही अवैध बालू तस्करी पर प्रशासन ने कड़ा प्रहार किया है। गुरुवार की तड़के सुबह लगभग चार बजे अंचलाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी कर अवैध बालू से लदे तीन ट्रैक्टर को बभने पंचायत के गुरिया गांव के पास से जब्त किया गया है।पकड़े गए तीनों ट्रैक्टर एक ही मालिक के बताए जा रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार ये ट्रैक्टर मोरहर नदी से बालू लोड कर प्रतापपुर मुख्यालय सहित कुकुरमन, योगियारा आदि क्षेत्रों में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से इस इलाके में अवैध बालू कारोबार बेरोकटोक जारी था। तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर नदी से बालू का अवैध उठाव करते थे।प्रशासन की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। सीओ ने स्पष्ट किया है कि अवैध कारोबार में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।