रांची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज कबड्डी टूनार्मेंट शुरू

360° Education Ek Sandesh Live Sports


रांची: संत जेवियर्स कॉलेज रांची में तीन दिवसीय 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलने वाले रांची विश्विद्यालय इंटर कॉलेज कबड्डी टूनार्मेंट का शुभारम्भ गुरुवार को हुओ प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश कुमार साहू द्वारा किया गया। परिचय प्राप्त करने के बाद खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए बोला कि प्रतिस्पर्धा करें पर वैमनस्यता नहीं, खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। प्रतियोगिता में जीत हार तो होती ही है लेकिन हारे हुई टीम भी जीत के श्रेणी में होती है। टूनार्मेंट में पुरुष व महिला वर्ग से कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगीे। दोनों वर्ग के मुकाबलों में लीक कम नॉकआउट माध्यम पर खेला जाएगो पहले दिन खेले गए शुरूआती मैच में महिला वर्ग से संत जेवियर्स कॉलेज रांची व वीमेंस कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें संत जेवियर्स कॉलेज की टीम ने दमखम दिखाते हुए 68-38 अंक से बाजी मारीे वहीं पुरुष वर्ग में डोरण्डा कॉलेज ने आरटीसी कॉलेज को 24 अंकों से पटखनी दी। मौके पर उप-प्राचार्य डॉ. फादर अजय अरुण मिंज,एसजे, रजिस्ट्रार डॉ. फादर प्रभात केनेडी सोरेंग,एसजे, आयोजन सचिव प्रो. राम मुर्मू, विजय वर्मा, धीरज महतो, हरिश सिंह, प्रदीप तिर्की,आॅफिशियल इंचार्ज संजय कुमार झा, तपन कुमार रावत म त्रिपाठी, लक्ष्मण रजक, कालीकांत झा, आशा बेक, शोभा तिर्की, पूनम कुमारी सरस्वती तिर्की, सुमन कुजूर, ज्योति उरांव, रंजर सौमिक, अरुण कुमार, विभिन्न कॉलेजों के मैनेजर व कोच उपस्थित रहे।

Spread the love