SUNIL KUMAR
साहिबगंज: जामताड़ा कॉलेज जामताड़ा में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में साहिबगंज महाविद्यालय बालिका कबड्डी खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखाते हुए चैंपियन बनी। वहीं बालक वर्ग उपविजेता हुआ। टीम मैनेजर व खेल प्रभारी डेविड यादव ने बताया कि बालिका टीम ने फाइनल में जामताड़ा कॉलेज को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। साहिबगंज बालिका टीम को 36 अंक व जामताड़ा कॉलेज को मात्र सात अंक मिला। वही बालक वर्ग में जामताड़ा कॉलेज के खिलाड़ियों के साथ हुए मैच में साहिबगंज कॉलेज उपविजेता रही। वही विजेता उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बालक बालिका कबड्डी खिलाड़ी उपस्थित थे।