श्रमदान कर सड़क का किया गया मरम्मत

360° Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

सिमडेगा: केरसई-पिछले दिनों के अतिवृष्टि में केरसई प्रखंड के करमटोली में प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली पुलिया बह गई थी,इस पुलिया के बह जाने से स्कूली छात्रों व्यपारी किसान सहित सैकड़ो घर के लोगों का सम्पर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया था,ग्रामीणों ने प्रसाशन से जल्द इस समस्या के समाधान का आग्रह किया था।

आज ग्राम प्रधान सह भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कामेश प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क को मिट्टी भर कर तत्काल चलने लायक बनाया इसमे करमटोली गाव के दर्जनों उत्साही युवकों ने बढ़ चढ़ कर योगदान दिया। ग्रामीणों ने प्रसाशन से जल्द पुलिया की मांग की है ताकि इस समस्या का स्थाई समाधान हो सके। मोके पर धीरेंद्र प्रसाद कृष्णा मांझी राधे मांझी चरण महतो बलराम मांझी जगदीश नायक माधो तुरी जगनू नायक सुधीर बड़ाईक उपस्थित थे।